बांग्लादेश के बुद्धिजीवियों की राय : मोदी सरकार की सफल विदेश नीति से पूर्वोत्तर में बंद हुआ उग्रवाद का समर्थन

ढाका, 11 जुलाई (हि.स.)। आजादी के बाद से ही सेवेन सिस्टर्स के नाम से पहचाने जाने वाले भारत के पूर्वोत्तर के सात राज्यों में उग्रवाद और हिंसक गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगी है। लगातार पड़ोसी देश बांग्लादेश से मिल रही मदद पर रोक लगने की वजह बांग्लादेश के ही बुद्धिजीवी नरेन्द्र मोदी सरकार की विदेश नीति को सफल मानते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में बांग्लादेश में अर्थशास्त्री, पत्रकार और बुद्धिजीवी भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छे रिश्ते को मोदी सरकार की सफल विदेश नीति की जीत के रूप में देखते हैं। उनका कहना है कि बांग्लादेश को स्वतंत्रता मिलने के बाद से भारत में कई राजनीतिक दल सत्ता में रहे हैं, लेकिन भूमि सीमा जितना महत्वपूर्ण कोई समझौता नहीं हुआ है। शांतिपूर्ण भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा समझौता दुनिया के लिए एक अनूठा उदाहरण है। भारत के साथ बांग्लादेश की समुद्री सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। रेल, सड़क और जहाजरानी सहित दोनों देशों के बीच संबंध अभी-अभी जोड़े गए हैं। मोदी सरकार की सफल विदेश नीति की बदौलत भारत के उत्तर-पूर्व में उग्रवादी समर्थन बंद हो गया है। बांग्लादेश के उग्रवादी संगठनों के नेताओं को भारत को सौंप दिया गया है और बांग्लादेश सरकार ने आतंकवादियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति की घोषणा की है।
बहुभाषी समाचार एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के बांग्लादेश संवाददाता किशोर सरकार ने भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे संबंधों की सफलताओं और विफलताओं के बारे में बांग्लादेशी अर्थशास्त्रियों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों से बात की।

भारत-बांग्लादेश संबंधों पर बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना के पूर्व मीडिया सलाहकार, द डेली ऑब्जर्वर, बांग्लादेश के संपादक इकबाल शोभन चौधरी ने कहा कि मुजीब-इंदिरा समझौता और भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा समझौता 1974 में हस्ताक्षरित किया गया था। हालांकि लंबे समय तक लोकसभा में पारित नहीं होने के कारण इसे संवैधानिक रूप नहीं मिला। समुद्री सीमा का भी सीमांकन किया गया है। रेल, सड़क और नौसैनिक संचार में कई मार्गों को लॉन्च करने की प्रक्रिया है। ईमानदार प्रयास से दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने इन सभी क्षेत्रों में बड़ी सफलता हासिल की है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार भारत के प्रधान मंत्री ने 20 लाख टीके दिए थे। इस महीने उन्होंने 290 मीट्रिक टन जीवनदायिनी ऑक्सीजन दी थी। यह भी मोदी की ईमानदारी की अभिव्यक्ति है। इकबाल शोभन ने कहा कि जागरूक लोग सोचते हैं कि बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर महामारी के बीच बांग्लादेश आना नरेन्द्र मोदी के व्यक्तिगत प्रयास का हिस्सा है। यह पहली बार है कि किसी देश की सेना ने राज्य परेड में हिस्सा लिया। यह एक दुर्लभ घटना है जिसमें मोदी सरकार ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को नवीनीकृत किया है। उसी तरह से प्रधानमंत्री शेख हसीना सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश में भारत के खिलाफ आतंकवादी शिविरों को उखाड़ फेंक रही है। यहां तक कि बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मोदी की निंदा करने वालों पर नकेल कसी गई है।

संचार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच क्रांतिकारी परिवर्तनों के बारे में सवाल के जवाब में भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के प्रमुखों की भूमिका को कैसे देखते हैं? इस सवाल के जवाब में प्रमुख बांग्लादेशी बुद्धिजीवी, अर्थशास्त्री और बांग्लादेश बैंक के पूर्व गवर्नर प्रो. अतीउर रहमान ने कहा कि भारत के पश्चिमी हिस्से के साथ सेवन सिस्टर्स को संचार की सुविधा के लिए गलियारे के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति देना मोदी सरकार की एक बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि है। हालांकि, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के योगदान को स्वीकार किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चटगांव बंदरगाह के उपयोग के लिए त्रिपुरा के साथ संचार की सुविधा के लिए फेनी नदी पर एक पुल का उद्घाटन करते हुए दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती देने के प्रति अपनी ईमानदारी व्यक्त की।

अतीउर रहमान ने कहा कि भारत की सेवन सिस्टर्स को बांग्लादेश का सीमेंट सहित कृषि उत्पादों का निर्यात पहले ही काफी बढ़ गया है। मोदी सरकार ने बांग्लादेशी नागरिकों के वीजा के लिए कई सुविधाएं बढ़ा दी हैं। भूटान और नेपाल को व्यापार सुविधा में लाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए 2015 में बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। शेख हसीना और नरेन्द्र मोदी के समय में सरहद पर बाजार लगायी जाती हैं। इससे दोनों देशों की सीमा पर लोगों के बीच ईमानदारी बढ़ रही है। बांग्लादेश का निर्यात भी बढ़ा है। हालांकि, भारत के साथ संचार बढ़ाने के लिए, बांग्लादेशी बंदरगाहों के उपयोग के लिए आधुनिक डिजिटल सिस्टम शुरू करने की आवश्यकता है।
भूमि सीमा समझौते पर टिप्पणी करते हुए दैनिक कलेर कांथो के विशेष संवाददाता लेकुज्जमां ने कहा कि भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा समझौता दुनिया के इतिहास में पहली बार साबित हुआ है कि युद्ध के बिना सीमा समझौता संभव है। हालांकि, प्रचार की कमी के कारण भारत के योगदान को बांग्लादेश के नागरिक शायद नहीं जानते होंगे। बांग्लादेश के मीडिया में भारत के योगदान को ठीक से उजागर करने के लिए भारत द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। 1947 से इस देश की जनता भारत से नफरत करने की कोशिश कर रही है। बांग्लादेश की आजादी के बाद जसद और बाद में बीएनपी-जमात इसे और भड़का रहे हैं और भारत विरोधी राजनीति कर रहे हैं।
ढाका जर्नलिस्ट्स यूनियन के महासचिव जमुना टीवी के बिजनेस एडिटर सज्जाम आलम खान टापू ने कहा कि नकारात्मक प्रचार सभी देशों में मीडिया का चरित्र है। हम मीडिया में दोनों देशों के बीच संबंधों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार करने वालों में से कई ने भारत द्वारा दी गई वैक्सीन को लगवाया है। अब उन्हें दोबारा टीका नहीं मिलने का मलाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *