सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त हुए हॉकले,पिछले एक साल से इस पद पर अस्थायी रूप से थे कार्यरत

मेलबर्न, 31 मई (हि.स.)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को स्थायी तौर पर नि​क हॉकले को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। हॉकले पिछले एक साल से अस्थायी तौर पर इस पद पर कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी के बावजूद भारत की सफल मेजबानी में अहम भूमिका निभाई। 
सीए ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”हॉकले ने पिछले साल जून में केविन रॉबर्ट्स की जगह अंतरिम सीईओ नि​युक्त किए जाने के बाद प्रभावशाली काम किया। उनके काम को देखते हुए उन्हें नियमित कर दिया गया है।” 
अपनी नियुक्ति पर हॉकले ने कहा, ‘मैं इतने अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों के जीवन में क्रिकेट के महत्व और इस भूमिका की अहमियत और जिम्मेदारियों को लेकर भ्रम में नहीं ​था।”
उन्होंने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करना मेरे कामकाजी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और मैं खेल और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” 
हॉकले ने क्रिकेट में लगभग एक दशक तक अत्यधिक सफल कार्यकाल के दौरान आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 स्थानीय आयोजन समिति के सीईओ, सीए में वाणिज्यिक परियोजनाओं के प्रमुख और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 में महाप्रबंधक, वाणिज्यिक और विपणन के रूप में बिताया है।
क्रिकेट से पहले, हॉकले लंदन 2012 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए वाणिज्यिक वार्ता के प्रमुख थे, इससे पहले उन्होंने सिडनी और लंदन में प्राइसवाटरहाउस कूपर्स में वरिष्ठ कॉर्पोरेट वित्त भूमिकाएं निभाईं, जहां उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में भी योग्यता प्राप्त की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *